Thursday, January 4, 2018

जानिए कब और कहा होगा आईपीएल टीमों में खिलाड़ियों का रिटेंशन कार्यक्रम | IPL Player Retaintion 2018

क्रिकेट जगत के इतिहास में कई तरह की प्रतियोगिता खेली गयी, उन प्रतियोगिता को काफी लोकप्रियता भी मिली ।पर जितनी लोकप्रियता इंडियन प्रीमियम लीग यानी आईपीएल को मिली उतनी किसी भी क्रिकेट प्रतियोगिता को नहीं मिली। आईपीएल प्रतियोगिता 2008 साल से शुरू हुई थी। इस साल आईपीएल का ग्यारहवां साल हैं। इस साल खिलाड़ियों की नीलामी 27 और 28 जनवरी को मुंबई में होने वाली हैं। इस साल फिर से सब खिलाड़ियों की नीलामी होगी, लेकिन टीमें अपने टीम में 5 खिलाड़ि रिटेन कर सकते हैं। आज 4 जनवरी खिलाड़ि रिटेन करने का आखरी दिन हैं।आज शाम 6:50 बजे से खिलाड़ी रिटेन करने का लाइव प्रक्षेपण होगा। 


आईपीएल 2018 खिलाड़ी रिटेंशन कार्यक्रम
इस साल खिलाड़ी रिटेन का लाइव प्रक्षेपण किया जायेगा। आईपीएल खिलाड़ी रिटेन का कार्यक्रम 4 जनवरी को शाम 6:50 बजे शुरू होगा। इसका आयोजन मुंबई के ताज लैंड एन्ड होटल में होनेवाला हैं। इस कार्यक्रम का लाइव प्रक्षेपण स्टार स्पोर्ट्स 2 और स्टार स्पोर्ट्स हिंदी चैनल पर होगा । मोबाइल पर हॉटस्टार पर भी लाइव आईपीएल खिलाड़ि रेटेंशन कार्यक्रम देख सकते हैं।


आईपीएल 2018 खिलाड़ी रिटेंशन के नियम
सभी फ्रैंचाइजी के पास तीन खिलाड़ियों को रिटेन करने का मौका होगा। नीलामी के दिन राइट टू मैच कार्ड के माध्यम से उनके पास दो और खिलाड़ियों को बनाए रखने का भी विकल्प है। हालांकि, यदि कोई टीम किसी भी खिलाड़ी को नहीं रिटेन करती है तो वे आगे बढ़ सकते हैं और राइट टू मैच कार्ड के उपयोग से तीन खिलाड़ियों को हासिल कर सकती हैं। 
आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने घोषणा की कि प्रत्येक आईपीएल फ्रेंचाइज अपने संबंधित मौजूदा दस्तों से अधिकतम पांच खिलाड़ियों को बनाए रख सकते हैं। पांच खिलाड़ियों में से, फ्रेंचाइज़ी नीलामी के लिए नेतृत्व में अधिकतम तीन खिलाड़ियों को बनाए रखने में रख सकती है, और नीलामी के दौरान सही-से-मैच कार्ड के माध्यम से अधिकतम तीन खिलाड़ियों को मिल सकता है। खिलाड़ी के प्रतिधारण पर अन्य प्रतिबंध हैं: तीन से अधिक भारतीय खिलाड़ियों को रखा जा सकता है, और केवल दो विदेशी खिलाड़ी और दो जो भारतीय क्रिकेट टीम में अब तक नहीं खेल पाए उन दो खिलाड़ियों को  बनाए रखा जा सकता है 2018 सीजन के लिए प्रत्येक टीम की वेतन सीमा 66 करोड़ रुपये से बढ़कर 80 करोड़ रुपये (लगभग 12.4 करोड़ डॉलर) हो गई है। एक फ्रेंचाइजी को 2018 आईपीएल नीलामी से पहले केवल 33 करोड़ रुपये खर्च करने की इजाजत दी जाएगी, जिससे नीलामी में खर्च करने के लिए कम से कम 47 करोड़ रुपये खर्च होंगे।


आईपीएल का प्रसारण
स्टार इंडिया ने आईपीएल के अगले पांच संस्करण 2018-22 के लिए विश्वव्यापी प्रसारण और डिजिटल अधिकार 16347 करोड़ की बोली लगाकर अपने नाम कर ली। इस साल चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमों ने आईपीएल में वापसी कर ली हैं।


Saturday, December 30, 2017

जानिए अब तक कितने भारतीय फलंदाजो ने टी-ट्वेंटी मे शतक बनाया हैं। Indian batsmen have made a century in T-Twenty International

भारत मे सबसे ज्यादा लोकप्रिय खेल क्रिकेट हैं। भारत के दस मेसे सात लोग क्रिकेट देखना पसंत करते हैं। जब भारत ने 1983 मे वर्ल्ड कप जीता था। तब से भारत मे क्रिकेट की लोकप्रियता बहुत ही बढ़ चुकी हैं। 2000 मे जब भारत ने टी ट्वेंटी का वर्ल्ड कप जीता था। तब से एकदिवसीय मैचो से ज्यादा टी ट्वेंटी मैचो के लिए लोकप्रियता बढ़ने लगी। शुरू शुरू मे टी ट्वेंटी मैचो मे शतक बनाना आसान काम नहीं था। पर बाद मे खिलाड़ियोंके लिए लिए शतक बनाना आसान काम हो गया। पहला शतक 2007 के टी ट्वेंटी वर्ल्ड कप मे वेस्ट इंडीज खिलाड़ि ख्रिस गेल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बनाया। उस मैच मे ख्रिस गेल ने 57 गेंदों मे 117 रन बनाये थे।

1) सुरेश रैना 
अब तक भारत के सिर्फ तीन खिलाडियोने टी ट्वेंटी के इतिहास मे शतक बनाया हैं। टी ट्वेंटी के इतिहास मे तिसरा और पहले भारतीय बल्लेबाज के तौर पर सुरेश रैना ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2 मई 2010 को बनाया। इस मॅच मे सुरेश रैना ने 60 गेंदों पर 101 रनों की पारी खेली थीं। इस पारी मे 9 चौके और 5 छक्के शामिल थे। 


2) रोहित शर्मा 
भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा ने यह कारनामा दो बार कर के दिखाया हैं। 2 अक्टूबर 2015 को अपना पहला और टी ट्वेंटी के इतिहास मे 15 वा शतक बनाया और यैसा करने वाले दुसरे भारतीय बल्लेबाज बने। इस मैच मे रोहित शर्मा ने 66 गेंदों पर 106 रनों की पारी खेली। इस पारी मे 12 चौके और 5 छक्के लगाए। 22 दिसंबर 2017 को रोहित शर्मा ने अपने करियर का दुसरा टी ट्वेंटी शतक बनाया और टी ट्वेंटी के इतिहास मे 29 वा शतक बनाया। इस पारी मे 43 गेंदों पर 118 रन बनाये। उसमे 12 चौके और 10 छक्के शामिल हैं। यह शतक सबसे तेज शतक है। यह शतक सिर्फ 35 गेंदों पर पूरा किया और डेविड मिलर के साथ सबसे तेज शतक बनाने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। 


3) के.एल.राहुल 
भारत के के.एल.राहुल ने 27 अगस्त 2016 को वेस्ट इंडीज के खिलाफ शतक बनानेवाले तिसरे भारतीय और टी ट्वेंटी के इतिहास मे 22 वे फलंदाज बने। के.एल.राहुल ने 51 गेंदों पर 110 रनों की पारी खेली। इसमें 12 चौके और 5 छक्के शामिल है।

जानिए टी20 इंटरनेशनल मैच में सबसे तेज शतक कितने गेंदों पर बनाया हैं इन दो बल्लेबाजोने ।Fastest Hundred In World T20 International

एकदिवसीय क्रिकेट से ज्यादा टी20 बहुत लोकप्रिय हो चुका हैं। इसकी वजह हैं, टी20 मैचों मे होनेवाली लाजबाब बल्लेबाजी। पहले 50 ओवर के मैच शतक बनाना बहुत ही मुश्किल था। पर अब 20 ओवर के मैच मे यानि टी20 मैच मे 24 दिसंबर 2017  तक 29 शतक बन चुके थे। टी20 मैचों मे सबसे तेज शतक बन जाते है।


भारत के अब तीन बल्लेबाज अपना शतक पूरा कर चुके हैं। रोहित शर्मा ने तो टी20 मे दो शतक बनाये हुए हैं। रोहित शर्मा दुसरा शतक टी20 सबसे तेज शतक हैं। यह शतक 35 गेंदों पर बनाया और डेविड मिलर के 35 गेंदों पर शतक बनाने की पारी की बराबरी कर ली। 
भारत और श्रीलंका के ख़िलाफ़ 22 दिसंबर 2017 को इंदौर मे खेले गए दुसरे टी20 मैच मे 35 गेंदों पर अपना शतक पुरा किया और 43 गेंदों पर 118 रन बनाकर आउट हो गए। इस पारी मे रोहित शर्मा ने 12 चौके और 10 छक्के मारे थे।


दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ 29 अक्टूबर 2017 खेले गए मैच मे डेविड मिलर ने 35 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। इस पारी मे 36 गेंदों पर 101 रन बनाकर डेविड मिलर नाबाद रहे। इस पारी मे डेविड मिलर ने 7 चौके और 9 छक्के मारे थे।



जानिए तीन टेस्ट मैच के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम में कौन कौन से खिलाड़ी शामिल हैं । South Africa Test Team for three Test matches.

5 जनवरी से होने वाले टेस्ट मैच के लिए दक्षिण अफ्रीका ने अपनी टीम का ऐलान किया हैं। पहला टेस्ट मैच केप टाऊन के मैदान पर खेला जानेवाला हैं। भारत और दक्षिण अफ्रीका के सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका टीम फाफ डुप्लेसिस के कप्तानी में खेलेगी। जिम्बाब्वे  खिलाफ ऐतिहासिक मैच के दौरान चौटिल होने कारण फाफ डु प्लेसिस खेल नहीं पाए उनकी जगह पर एबी डी विलियर्स ने टीम की कप्तानी की थी। अब फाफ डु प्लेसिस पूरी तरह से तंदुरस्त होने के कारण भारत के खिलाफ वही टीम की कप्तानी करेंगे। दक्षिण अफ्रीका के टीम में डेल स्टेन ने वापसी की हैं, क्वींटन दी कॉक को भी टीम में जगह मिली हैं। 


दक्षिण अफ्रीका टेस्ट टीम के खिलाड़ी -
फाफ डु प्लेसिस ( कप्तान ), हाशिम अमला, टेम्बा वेव, थ्यूनिस डी ब्रुइन, क्वींटन दी कॉक ( Wk ), एबी डी विलियर्स, डीन एल्गर, केशव महाजन, एडिन मार्क्रम,मोर्ने मोर्केल, ख्रिस मॉरिस, एंडील फेलिकेनो, वर्नान फिलैंडर, कगिसो रबाडा, डेल स्टेन। 

टेस्ट मैच  
पहला टेस्ट मैच- 5 से 9 जनवरी, केप टाउन 
दूसरा टेस्ट मैच - 13 से 17 जनवरी, सेंच्युरीअरन 
तीसरा टेस्ट मैच - 24 से 28 जनवरी, जोहान्सबर्ग  

Tuesday, December 26, 2017

जानिए दक्षिण अफ्रीका दौरे के एकदिवसीय सीरीज 2018 के लिए भारतीय टिम के खिलाड़ी। India ODI squad for South Africa series 2018

भारत नए साल के शुरुवात मे दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जानेवाला हैं। इस दक्षिण अफ्रीका के दौरे मे भारत 3 टेस्ट मैच, 6 एकदिवसीय मैच, और 3 टी-20 मैच खेले जायेंगे। इस दक्षिण अफ्रीका का के दौरे के लिए बीसीसीआई ने अपनी एकदिवसीय 17 खिलाड़ियों की टीम चुनी हैं। इस भारतीय टीम के 17 खिलाड़ियोमे रविंद्रचन्द्र अश्विन और रविंद्र जडेजा को टीम मे जगह नहीं मिली।उनकी जगह पर फिर से युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव को जगह मिली। युवराज सिंह, और सुरेश रैना को भी जगह नहीं मिल पायी। सुरेश रैना और युवराज सिंह अपनी यो-यो टेस्ट पास की थी। फिर भी टीम इंडिया मे वापसी नहीं कर पाए।


विराट कोहली, केदार जाधव, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर ने भारतीय टीम मे वापसी कर ली। 1 फरवरी 2018 से 16 फरवरी 2018 के बीच मे एकदिवसीय सीरीज खेली जाएगी।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम :- विराट कोहली ( C ), रोहित शर्मा ( VC ), शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, केदार जाधव, मनिष पांडे, महेंद्र सिंग धोनी ( WK ), दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर, हार्दिक पांड्या। 
 इन खिलाड़ियोंको टीम मे जगह मिली :- विराट कोहली, केदार जाधव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी। 
यह खिलाडी टीम से बाहर हुए :- वॉशिंग्टन सुंदर, सिद्धार्थ कौल। 

Monday, December 25, 2017

जानिए विराट कोहली औरअनुष्का शर्मा के शादी का रिसेप्शन मुंबई कब होगा और कौन कौन शामिल होंगे। Virat Kohli and Anuksha sharma Mumbai Reception

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने 11 दिसंबर को इटली की।  शादी करने के बाद के बाद 21 दिसंबर को दिल्ली के ताज डिप्लोमेटिक एन्क्लेव में  भव्य शादी का रिसेप्शन आयोजित किया था। उस रिसेप्शन में भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी भी शामिल हुए थे। भारत के वित्त मंत्री अरुण जेटली भी इस समरोह में शामिल हुए थे। 


अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने अपने शादी का दूसरा रिसेप्शन मुंबई में भी रखा हुआ हैं।  वे अभी मुंबई लौट गए हैं, और अब वे 26 दिसंबर को लोअर परेल में स्थित सेंट रेगिस होटल में मुंबईकरों के लिए रिसेप्शन रखा हैं। यह समारोह विशाल एस्टर बॉलरूम में होगा, जिसमें बैठने की क्षमता है 300 मेहमानों के और होटल के स्तर 9 पर स्थित है। असाधारण स्थल में 23 फुट ऊंची छत और क्रिस्टल झूमर हैं।


बॉलरूम में 6,433 वर्ग फुट का विशाल क्षेत्र है, और इसे तीन खंडों में विभाजित किया गया है, एक लंबा दालान, पूर्व समारोह क्षेत्र, सेंट्रल बॉलरूम और एस्टर टेरेस। वहाँ छत वाली छत वाली खिड़कियां हैं जो एस्टर टेरेस से बॉलरूम को अलग करती हैं, जो पर्याप्त धूप और चांदनी प्रदान करता है।


शादी का स्वागत मंगलवार को 8 बजे से शुरू होगा। इस समारोह में शामिल होने के लिए बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां आ सकतीं हैं। उनमें बॉलीवुड से अमिताभ बच्चन, सलमान खान, शाहरुख़ खान, आमिर खान शामिल हो सकते हैं। पूरी भारतीय क्रिकेट टीम के साथ के साथ बीसीसीआई  के सब अधिकारी शामिल हो सकते हैं। सचिन तेंदुलकर के साथ उनका पूरा परिवार और भारतीय क्रिकेट टीम के रिटायर खिलाड़ी भी शामिल हो  सकते हैं। रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी अपने पूरे परिवार के साथ  शामिल हो सकते हैं। 


विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के शादी रिसेप्शन काफ़ी बड़ा होनेवाला हैं।

Friday, December 15, 2017

जानिए भारत के सबसे ज्यादा शिक्षित व्यक्ति श्रीकांत जिचकर के बारे मे जानकारी। Shrikant Jichkar Information in Hindi।

दुनिया मे अलग अलग तरह के लोग पाए जाते हैं। हर प्रकार के लोग मिलते हैं ,उन लोगो मेसे कुछ बहुत होशियार होते हैं। वह लोग किसी ना किसी क्षेत्र मे बहुत होशियार होते हैं। ऐसा ही एक व्यक्ति था , जो हर क्षेत्र मे निपुन था। उसका नाम श्रीकांत जिचकर था।


 श्रीकांत जिचकर के बारे मे जानकारी। 
श्रीकांत जिचकर का जन्म 14 सितम्बर 1954 को काटोल मे हुआ था। श्रीकांत जिचकर बचपन से ही बहोत होशियार थे। वह सब बच्चो मे बहुत ही प्रतिभाशाली थे। श्रीकांत जिचकर जी के पत्नी का नाम राजश्री जिचकर हैं। उन्हें तीन बच्चे थे।  

श्रीकांत जिचकर की शिक्षा। 
श्रीकांत जिचकर जी ने अलग अलग प्रकार के लगभग 20 प्रकार की डिग्रीया हासिल कर ली थी। उन्होंने हर प्रकार की मुश्किल से मुश्किल डिग्री हासिल कर रखी थी। उन्होंने एक मेडिकल डॉक्टर (MBBS and MD) के रूप में शुरू किया, उन्होंने कानून  (LL.B.)  और अंतरराष्ट्रीय कानून पदव्युत्तर पदवी ( LL.M ) की शिक्षा ली। बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (DBM और MBA) में अपनी मास्टर्स और जर्नलिज्म (B.Journ) की पदवी ली। उन्होंने संस्कृत में अपनी डी.लिट (Doctor of Literature ) की डिग्री प्राप्त की।  जो विश्वविद्यालय में किसी भी डिग्री से अधिक है। उनकी अधिकांश डिग्री प्रथम योग्यता के साथ हैं और उन्होंने अपनी डिग्री के लिए 28  स्वर्ण पदक प्राप्त किए हैं। 1973 और 1990 के बीच उन्होंने 42 विश्वविद्यालय की परीक्षाएं, हर गर्मी और हर सर्दी के मौसम मे उन्होंने एक परीक्षा दी।


1978 में उन्होंने भारतीय सिविल सेवा की परीक्षा में भाग लिया और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) में उनको चुना गया। कुछ दिनों बाद उन्होंनेआईपीएस के पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने फिर से भारतीय सिविल सेवा की परीक्षा दी और 1980 में भारतीय प्रशासनिक सेवाओं (IAS ) में सफलता प्राप्त की , लेकिन चार महीने बाद श्रीकांत जिचकर जीने फिर से इस्तीफा दे दिया। 

श्रीकांत जिचकर जी के राजकीय जीवन। 
श्रीकांत जिचकर जीने महाराष्ट्रा विधानसभा का चुनाव लड़ने का फैसला किया। और जब उनकी उम्र 26 साल की थी , तब वह देश के सबसे कम उम्र के पहली बार विधायक बने। विधायक बनने के बाद श्रीकांत जिचकर जी महाराष्ट्रा सरकार के सबसे शक्तिशाली मंत्री बन गए। श्रीकांत जिचकर जी एक  बहुत ही शक्तिशाली सरकारी मंत्री थे , जो एक बार में 14 खाते संभालते थे। श्रीकांत जिचकर जी  महाराष्ट्र विधान सभा (1982-85), मे  विधायक थे। महाराष्ट्र विधान परिषद (1986-92) के सदस्य थे। और महाराष्ट्रा राज्य सरकार के राज्य मंत्री रहे। वह भारतीय राज्यसभा मे (1992-98) का सदस्य थे।


श्रीकांत जिचकर जी की रूचि। 
श्रीकांत जिचकर जी एक शिक्षणतज्ज्ञ, चित्रकार, पेशेवर फोटोग्राफर और अभिनेता भी थे। श्रीकांत जिचकर जी का खुद का बहुत ही बड़ा पुस्तकालय था। जिसमे लगभग 52,000 से ज्यादा पुस्तक थे। उनका पुस्तकालय भारत के सबसे बड़े पुस्तकालय मैसा एक था। उन्होंने 1992 में नागपुर में सैंडिपानी स्कूल की स्थापना की थीं।


श्रीकांत जिचकर जी की मृत्यु। 
 ऐसे महान व्यक्ति की मृत्यु एक कार अपघात मे 2 जून 2004 मे नागपुर के पास एक कोडाली गांव एक कार दुर्घटना में निधन हो गया। 2 नवंबर 2013 को अदालत ने एसटी निगम को कार चालकों के लिए जिम्मेदार ठहराया और जिचकर के परिवार के सदस्यों को 50 लाख 67 हजार रुपये मुआवजे का भुगतान करने का आदेश दिया।





Most popular post

जानिए कब और कहा होगा आईपीएल टीमों में खिलाड़ियों का रिटेंशन कार्यक्रम | IPL Player Retaintion 2018

क्रिकेट जगत के इतिहास में कई तरह की प्रतियोगिता खेली गयी, उन प्रतियोगिता को काफी लोकप्रियता भी मिली ।पर जितनी लोकप्रियता इंडियन प्रीमियम ल...