Thursday, January 4, 2018

जानिए कब और कहा होगा आईपीएल टीमों में खिलाड़ियों का रिटेंशन कार्यक्रम | IPL Player Retaintion 2018

क्रिकेट जगत के इतिहास में कई तरह की प्रतियोगिता खेली गयी, उन प्रतियोगिता को काफी लोकप्रियता भी मिली ।पर जितनी लोकप्रियता इंडियन प्रीमियम लीग यानी आईपीएल को मिली उतनी किसी भी क्रिकेट प्रतियोगिता को नहीं मिली। आईपीएल प्रतियोगिता 2008 साल से शुरू हुई थी। इस साल आईपीएल का ग्यारहवां साल हैं। इस साल खिलाड़ियों की नीलामी 27 और 28 जनवरी को मुंबई में होने वाली हैं। इस साल फिर से सब खिलाड़ियों की नीलामी होगी, लेकिन टीमें अपने टीम में 5 खिलाड़ि रिटेन कर सकते हैं। आज 4 जनवरी खिलाड़ि रिटेन करने का आखरी दिन हैं।आज शाम 6:50 बजे से खिलाड़ी रिटेन करने का लाइव प्रक्षेपण होगा। 


आईपीएल 2018 खिलाड़ी रिटेंशन कार्यक्रम
इस साल खिलाड़ी रिटेन का लाइव प्रक्षेपण किया जायेगा। आईपीएल खिलाड़ी रिटेन का कार्यक्रम 4 जनवरी को शाम 6:50 बजे शुरू होगा। इसका आयोजन मुंबई के ताज लैंड एन्ड होटल में होनेवाला हैं। इस कार्यक्रम का लाइव प्रक्षेपण स्टार स्पोर्ट्स 2 और स्टार स्पोर्ट्स हिंदी चैनल पर होगा । मोबाइल पर हॉटस्टार पर भी लाइव आईपीएल खिलाड़ि रेटेंशन कार्यक्रम देख सकते हैं।


आईपीएल 2018 खिलाड़ी रिटेंशन के नियम
सभी फ्रैंचाइजी के पास तीन खिलाड़ियों को रिटेन करने का मौका होगा। नीलामी के दिन राइट टू मैच कार्ड के माध्यम से उनके पास दो और खिलाड़ियों को बनाए रखने का भी विकल्प है। हालांकि, यदि कोई टीम किसी भी खिलाड़ी को नहीं रिटेन करती है तो वे आगे बढ़ सकते हैं और राइट टू मैच कार्ड के उपयोग से तीन खिलाड़ियों को हासिल कर सकती हैं। 
आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने घोषणा की कि प्रत्येक आईपीएल फ्रेंचाइज अपने संबंधित मौजूदा दस्तों से अधिकतम पांच खिलाड़ियों को बनाए रख सकते हैं। पांच खिलाड़ियों में से, फ्रेंचाइज़ी नीलामी के लिए नेतृत्व में अधिकतम तीन खिलाड़ियों को बनाए रखने में रख सकती है, और नीलामी के दौरान सही-से-मैच कार्ड के माध्यम से अधिकतम तीन खिलाड़ियों को मिल सकता है। खिलाड़ी के प्रतिधारण पर अन्य प्रतिबंध हैं: तीन से अधिक भारतीय खिलाड़ियों को रखा जा सकता है, और केवल दो विदेशी खिलाड़ी और दो जो भारतीय क्रिकेट टीम में अब तक नहीं खेल पाए उन दो खिलाड़ियों को  बनाए रखा जा सकता है 2018 सीजन के लिए प्रत्येक टीम की वेतन सीमा 66 करोड़ रुपये से बढ़कर 80 करोड़ रुपये (लगभग 12.4 करोड़ डॉलर) हो गई है। एक फ्रेंचाइजी को 2018 आईपीएल नीलामी से पहले केवल 33 करोड़ रुपये खर्च करने की इजाजत दी जाएगी, जिससे नीलामी में खर्च करने के लिए कम से कम 47 करोड़ रुपये खर्च होंगे।


आईपीएल का प्रसारण
स्टार इंडिया ने आईपीएल के अगले पांच संस्करण 2018-22 के लिए विश्वव्यापी प्रसारण और डिजिटल अधिकार 16347 करोड़ की बोली लगाकर अपने नाम कर ली। इस साल चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमों ने आईपीएल में वापसी कर ली हैं।


No comments:

Post a Comment

Most popular post

जानिए कब और कहा होगा आईपीएल टीमों में खिलाड़ियों का रिटेंशन कार्यक्रम | IPL Player Retaintion 2018

क्रिकेट जगत के इतिहास में कई तरह की प्रतियोगिता खेली गयी, उन प्रतियोगिता को काफी लोकप्रियता भी मिली ।पर जितनी लोकप्रियता इंडियन प्रीमियम ल...