उजाला योजना
उजाला योजना (Unnat Jyoti by Affordable LEDs for All (UJALA)) भारत सरकार की एक योजना है जिसके अन्तर्गत कम मूल्य पर एल ई डी बल्ब दिये जाते हैं ताकि बिजली की बचत की जा सके। यह योजना 'बचत लैम्प योजना' के स्थान पर ०१ मई २०१५ को भारत के प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने शुरू की। इस योजना के अन्तर्गत एक वर्ष के अन्दर ही ९ करोड़ एलईडी बल्बों की बिक्री हो गयी, जिससे लगभग ५५० करोड रूपये के बिजली बिल की बचत हुई।
कौन उजाला योजना के तहत एलईडी पाने के लिए पात्र है और एलईडी की खरीद के लिए क्या आवश्यकताएँ हैं?
कहाँ और कैसे एलईडी बल्ब की खरीद की जा सकती है?
उजाला योजना के बारे में मुख्य जानकारी (Ujala scheme key features) –
क्रमांक योजना के बारे में जानकारी मुख्य बात
1. योजना का नाम उन्नत ज्योति वाय अफोर्डेबल एलइडी फॉर आल (UJALA)
2. किसके द्वारा विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार
3. केन्द्रीय विद्युत मंत्री श्री पियूष गोयल
4. लागु का अधिकार एनर्जी इफ्फीशीयेंसी सर्विस लिमिटेड (EESL)
5. योजना लागु की तारीख 01 मई 2015
6. योजना लागु का साल 2015
7. महाराष्ट्र में कितने बल्ब बाटें गए है
( Total Led Distributed on 20 November 2017 ) 2 करोड़ 15 लाख 09 हजार 349
8. योजना का समय अभी चालू है
9. भारत में अब तक कितने बांटे जा चुके है
( Total Led Distributed on 20 November 2017 ) 27 करोड़ 57 लाख 36 हजार 800
10. LED बल्ब पॉवर 9 वॉट
11. LED बल्ब की वार्रेंटी 3 साल
12. LED ट्युबलाइट पॉवर 20 वॉट
13. LED ट्युबलाइट वार्रेंटी 3 साल
14. LED ट्युबलाइट
( Total Led Tubelight Distributed on 20 November 2017 ) 41 लाख 44 हजार 174
15. Fan पॉवर 5 स्टार
16. Fan वार्रेंटी 2.5 साल
17. Fan अब तक कितने बांटे जा चुके है
( Total Led Fan Distributed on 20 November 2017 ) 13 लाख 98 हजार 522
18. LED बल्ब,ट्यूबलाइट, फैन मिलने की की जगह Ujala scheme distribution center)
DISCOM ऑफिस, बिजली बिल कैश काउंटर,
EESL कियोस्क, साप्ताहिक बाजार
I really want to say sincerely that this is amazing content that you have shared. thanks for
ReplyDeleteप्रधान मंत्री सरकारी योजना