Sunday, November 26, 2017

जानिए भारत का ऐसा कोनसा क्रिकेट मैदान हैं जिस पर सबसे ज्यादा प्रेक्षक क्रिकेट देख सकते हैं। और सबसे बड़ा मैदान हैं।

भारत एक मात्र ऐसा देश हैं। जहां पर सबसे ज्यादा क्रिकेट के चाहनेवाले हैं। भारत मैं क्रिकेट लोकप्रिय खेल होने के कारण भारत मे क्रिकेट के मैदान सबसे ज्यादा हैं। भारत 50  इंटरनेशनल क्रिकेट मैदान हैं। भारत के बाद इंग्लैंड का नंबर आता हैं, वहा पर 26 इंटरनेशनल क्रिकेट मैदान हैं। भारत मे पहिली बार कसोटी मैच बॉम्बे जिमखाना के मैदान पर 15 दिसंबर1933 को खेला गया। वहा पर खेला जाने वाला वह एकलौता मैच था। उसके बाद कोलकाता के ईडन गार्डन मे 5 जनुअरी 1934 को मैच खेला गया। कोलकाता का ईडन गार्डन ही भारत का सबसे बड़ा क्रिकेट मैदान हैं। ईडन गार्डन पर सबसे ज्यादा प्रेक्षक एक साथ मैच देख सकते हैं।



ईडन गार्डन कोलकाता मे हैं। भारत का सबसे बड़ा और दुनिया दुसरा सबसे बड़ा मैदान हैं। मेलबोर्न क्रिकेट स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट मैदान हैं। उसकी प्रेक्षक क्षमता 1,00,024 हैं। और ईडन गार्डन की प्रेक्षक क्षमता 66,349  हैं। भारत मे ईडन गार्डन मैदान की स्थापना १९८४ मैं हुई। ईडन गार्डन बंगाल क्रिकेट टीम का घरेलु मैदान और  आईपीएल फ्रेंचाइजी क्रिकेट टीम कोलकाता नाइट राइडर्स का घरेलु मैदान हैं। यहाँ पर भारत के राष्ट्रीय मैच खेले जाते हैं। एकदिवसीय , कसौटी और टी ट्वेंटी के मैच इस मैदान पर खेले जाते हैं।


ईडन गार्डन को भारत के घर के रूप मे जाना जाता हैं। ईडन गार्डन को दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित क्रिकेट मैदानों मैसे एक माना जाता हैं। ईडन गार्डन एकदिवसीय विश्व कप , विश्व टी ट्वेंटी कप, एशिया कप सहित कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता की मेजवानी कर चुका है। 1987 मे ईडन गार्डन एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप की मेजवानी करने वाला दुनिया का दूसरा मैदान बन गया। 2016 मे विश्व टी ट्वेंटी फाइनल का मुकाबला यही हुआ था। ईडन गार्डन पर कभी कभी असोसिएशन फुटबॉल मैच के आयोजन किया गया हैं।


ईडन गार्डन पर नवम्बर 2017 तक 41 कसौटी मैच, 30 एकदिवसीय मैच, 6 टी ट्वेंटी खेले जा चुके हैं। ईडन गार्डन पर पहला मैच 1934 मे खेला गया था। और पहला एकदिवसीय मैच 1987 को खेला गया। ईडन गार्डन को ईडन गार्डन नाम कोलकाता मे स्थित एक पुराने पार्क के वजह से मिला।16 अगस्त 1980 को एक फुटबॉल मैच मे हुए देरी के कारण 16 लोगों की मौत हो गयी। वह मैच ईस्ट बंगाल और मोहन बागान के बिच था। 13 नवम्बर 2014 को ईडन गार्डन के 150 सालगिरह पर एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच मैं भारत रोहित शर्मा ने 173 गेंदों 264 रन की पारी खेली और 150 वी वर्षगांठ को यादगार बनाया। वह मैच श्रीलंका के खिलाफ था।

ईडन गार्डन मैच के दौरान बारिश आने के कारण मैदान पर कवर से ढका हुआ। 

आईपीएल मैच के दौरान का एक नजारा। 


No comments:

Post a Comment

Most popular post

जानिए कब और कहा होगा आईपीएल टीमों में खिलाड़ियों का रिटेंशन कार्यक्रम | IPL Player Retaintion 2018

क्रिकेट जगत के इतिहास में कई तरह की प्रतियोगिता खेली गयी, उन प्रतियोगिता को काफी लोकप्रियता भी मिली ।पर जितनी लोकप्रियता इंडियन प्रीमियम ल...