Saturday, November 25, 2017

जानिए कोनसी क्रिकेट संस्था पुरे विश्व मैं क्रिकेट जगत पर नियंत्रण और नियमन करने का काम करती है।

 आज ज़माने मे हर कोई क्रिकेट खेलता हैं। पुरे विश्व मे क्रिकेट खेल बहूत ही लोकप्रिय खेलो मेसे एक हैं। भारत राष्ट्रीय खेल हॉकी हैं। पर पुरे भारत मे सबसे ज्यादा क्रिकेट को ही, बहुत पसंद किया जाता हैं। और पुरे भारत मैं सबसे ज्यादा क्रिकेट ही खेला जाता हैं। इस खेल के लोग बहुत दीवाने हैं। हर खेल मैं कूछ नियम होते है। और इन नियमों का पालन सही तारीखे से हो , इस लिए उन पर ध्यान देनेवाला कोई ना कोई तो जरूर होता हैं। इसी प्रकार क्रिकेट पर निंयत्रण तथा नियमन करने के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ( ICC ) यानि International Cricket Council का काम करती हैं।



ICC  की स्थापना 15 जून 1909 ( 108 साल पहले ) हुई थीं। ICC का मुख्यालय दुबई , यूनाइटेड अरब मे हैं। अभी ICC के 104 सदस्य राष्ट्र हैं। ICC की आधिकारिक भाषा अंग्रेजी हैं। ICC के अध्यक्ष शशांक मनोहर हैं।

प्रतियोगिताओं तथा स्पर्धाओं के आयोजन के अलावा यह प्रतिवर्ष क्रिकेट में अपने क्षेत्र के सफलतम खिलाड़ियों तथा टीमों को पुरस्कार देती है, खिलाड़ियों तथा टीमों का प्रदर्शन क्रम (Ranking) निकालती है। यह हर जगह  अंतरराष्ट्रीय मैच में अंम्पायर नियुक्त करती हैं।

आईसीसी 104 सदस्य हैं: 12 पूर्ण  सदस्य है कि टेस्ट मैच खेलने, 35  एसोसिएट सदस्य,और 57 संबद्ध सदस्य।आईसीसी संगठन और क्रिकेट के प्रमुख अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट, खासकर ICC क्रिकेट विश्व कप  के शासन के लिए जिम्मेदार है। यह भी अंपायरों और रेफरियों कि सब मंजूर टेस्ट मैच,एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय और ट्वेंटी -20 अंतरराष्ट्रीय में अंपायरिंग की नियुक्ति करती है।


सदस्य 
आईसीसी सदस्यता के तीन वर्ग है:
 पुर्ण सदस्य - बारह टीमों कि आधिकारिक टेस्ट मैच खेलने के शासी निकायके अनुसार है; बारह पूर्ण सदस्य हैं: अफ़ग़ानिस्तान, आयर्लॅंड, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, जिम्बाब्वे, बांग्लादेश
असोसिएट सदस्य - 35 देशों में जहां क्रिकेट को मजबूती से स्थापित किया है और आयोजन किया है लेकिन अभी तक पूर्ण सदस्यता नहीं दी गई है है में शासी निकाय के अनुसार है।
सहयोगी सदस्य  - देशों में जहां आईसीसी की मान्यता है कि क्रिकेट के नियमों के अनुसार खेला जाता है में 57  शासी निकाय के अनुसार है।          
 
       सदस्यता स्थिति से वर्तमान आईसीसी सदस्य:
     पूर्ण सदस्य
     एसोसिएट सदस्य
     सहयोगी सदस्य
     गैर - सदस्य

  प्रतियोगिताएं                    
        
आईसीसी कई अंतरराष्ट्रीय प्रथम श्रेणी, एक दिवसीय और ट्वंटी 20 क्रिकेट प्रतियोगिताओं का आयोजन करता है।
    
प्रथम श्रेणी - आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप नेशनल लीग (टेस्ट रैंकिंग के लिए)

आईसीसी इंटरकांटिनेंटल कप ओडीआई लीग सहयोगी निंबर्स के लिए

आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप प्रीमियर टेस्ट लीग



एकदिवसीय आईसीसी एकदिवसीय चैंपियनशिप एक दिवसीय नोपनल लीग (वनडे रैंकिंग के लिए)

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप प्रीमियर ओडीआई लीग
आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप प्रीमियर ओडीआई लीग (महिलाओं के लिए)
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी ओडीआई लीग (टेस्ट खेलने वाले देशों के लिए)
आईसीसी अंडर -19 क्रिकेट विश्व कप प्रीमियर ओपन लीग (युवाओं के लिए)
आईसीसी विश्व क्रिकेट लीग टेस्ट लीग सहयोगी सदस्यों के लिए
आईसीसी विश्व कप क्वालीफायर क्वालीफायर होने के लिए


ट्वेंटी -20 आईसीसी टी 20 चैंपियनशिप नेशनल लीग (टी 20 आई रैंकिंग के लिए)

आईसीसी विश्व ट्वेंटी -20 प्रीमियर टी -20 लीग
आईसीसी महिला विश्व ट्वेंटी -20 प्रीमियर टी -20 लीग (महिलाओं के लिए)
आईसीसी विश्व ट्वेंटी 20 क्वालीफायर क्वालीफायर होने के लिए
वेबसाइट - https://www.icc-cricket.com/


No comments:

Post a Comment

Most popular post

जानिए कब और कहा होगा आईपीएल टीमों में खिलाड़ियों का रिटेंशन कार्यक्रम | IPL Player Retaintion 2018

क्रिकेट जगत के इतिहास में कई तरह की प्रतियोगिता खेली गयी, उन प्रतियोगिता को काफी लोकप्रियता भी मिली ।पर जितनी लोकप्रियता इंडियन प्रीमियम ल...