Saturday, December 30, 2017

जानिए अब तक कितने भारतीय फलंदाजो ने टी-ट्वेंटी मे शतक बनाया हैं। Indian batsmen have made a century in T-Twenty International

भारत मे सबसे ज्यादा लोकप्रिय खेल क्रिकेट हैं। भारत के दस मेसे सात लोग क्रिकेट देखना पसंत करते हैं। जब भारत ने 1983 मे वर्ल्ड कप जीता था। तब से भारत मे क्रिकेट की लोकप्रियता बहुत ही बढ़ चुकी हैं। 2000 मे जब भारत ने टी ट्वेंटी का वर्ल्ड कप जीता था। तब से एकदिवसीय मैचो से ज्यादा टी ट्वेंटी मैचो के लिए लोकप्रियता बढ़ने लगी। शुरू शुरू मे टी ट्वेंटी मैचो मे शतक बनाना आसान काम नहीं था। पर बाद मे खिलाड़ियोंके लिए लिए शतक बनाना आसान काम हो गया। पहला शतक 2007 के टी ट्वेंटी वर्ल्ड कप मे वेस्ट इंडीज खिलाड़ि ख्रिस गेल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बनाया। उस मैच मे ख्रिस गेल ने 57 गेंदों मे 117 रन बनाये थे।

1) सुरेश रैना 
अब तक भारत के सिर्फ तीन खिलाडियोने टी ट्वेंटी के इतिहास मे शतक बनाया हैं। टी ट्वेंटी के इतिहास मे तिसरा और पहले भारतीय बल्लेबाज के तौर पर सुरेश रैना ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2 मई 2010 को बनाया। इस मॅच मे सुरेश रैना ने 60 गेंदों पर 101 रनों की पारी खेली थीं। इस पारी मे 9 चौके और 5 छक्के शामिल थे। 


2) रोहित शर्मा 
भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा ने यह कारनामा दो बार कर के दिखाया हैं। 2 अक्टूबर 2015 को अपना पहला और टी ट्वेंटी के इतिहास मे 15 वा शतक बनाया और यैसा करने वाले दुसरे भारतीय बल्लेबाज बने। इस मैच मे रोहित शर्मा ने 66 गेंदों पर 106 रनों की पारी खेली। इस पारी मे 12 चौके और 5 छक्के लगाए। 22 दिसंबर 2017 को रोहित शर्मा ने अपने करियर का दुसरा टी ट्वेंटी शतक बनाया और टी ट्वेंटी के इतिहास मे 29 वा शतक बनाया। इस पारी मे 43 गेंदों पर 118 रन बनाये। उसमे 12 चौके और 10 छक्के शामिल हैं। यह शतक सबसे तेज शतक है। यह शतक सिर्फ 35 गेंदों पर पूरा किया और डेविड मिलर के साथ सबसे तेज शतक बनाने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। 


3) के.एल.राहुल 
भारत के के.एल.राहुल ने 27 अगस्त 2016 को वेस्ट इंडीज के खिलाफ शतक बनानेवाले तिसरे भारतीय और टी ट्वेंटी के इतिहास मे 22 वे फलंदाज बने। के.एल.राहुल ने 51 गेंदों पर 110 रनों की पारी खेली। इसमें 12 चौके और 5 छक्के शामिल है।

No comments:

Post a Comment

Most popular post

जानिए कब और कहा होगा आईपीएल टीमों में खिलाड़ियों का रिटेंशन कार्यक्रम | IPL Player Retaintion 2018

क्रिकेट जगत के इतिहास में कई तरह की प्रतियोगिता खेली गयी, उन प्रतियोगिता को काफी लोकप्रियता भी मिली ।पर जितनी लोकप्रियता इंडियन प्रीमियम ल...