एकदिवसीय क्रिकेट से ज्यादा टी20 बहुत लोकप्रिय हो चुका हैं। इसकी वजह हैं, टी20 मैचों मे होनेवाली लाजबाब बल्लेबाजी। पहले 50 ओवर के मैच शतक बनाना बहुत ही मुश्किल था। पर अब 20 ओवर के मैच मे यानि टी20 मैच मे 24 दिसंबर 2017 तक 29 शतक बन चुके थे। टी20 मैचों मे सबसे तेज शतक बन जाते है।
भारत के अब तीन बल्लेबाज अपना शतक पूरा कर चुके हैं। रोहित शर्मा ने तो टी20 मे दो शतक बनाये हुए हैं। रोहित शर्मा दुसरा शतक टी20 सबसे तेज शतक हैं। यह शतक 35 गेंदों पर बनाया और डेविड मिलर के 35 गेंदों पर शतक बनाने की पारी की बराबरी कर ली।
भारत और श्रीलंका के ख़िलाफ़ 22 दिसंबर 2017 को इंदौर मे खेले गए दुसरे टी20 मैच मे 35 गेंदों पर अपना शतक पुरा किया और 43 गेंदों पर 118 रन बनाकर आउट हो गए। इस पारी मे रोहित शर्मा ने 12 चौके और 10 छक्के मारे थे।
दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ 29 अक्टूबर 2017 खेले गए मैच मे डेविड मिलर ने 35 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। इस पारी मे 36 गेंदों पर 101 रन बनाकर डेविड मिलर नाबाद रहे। इस पारी मे डेविड मिलर ने 7 चौके और 9 छक्के मारे थे।
No comments:
Post a Comment