Saturday, December 30, 2017

जानिए तीन टेस्ट मैच के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम में कौन कौन से खिलाड़ी शामिल हैं । South Africa Test Team for three Test matches.

5 जनवरी से होने वाले टेस्ट मैच के लिए दक्षिण अफ्रीका ने अपनी टीम का ऐलान किया हैं। पहला टेस्ट मैच केप टाऊन के मैदान पर खेला जानेवाला हैं। भारत और दक्षिण अफ्रीका के सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका टीम फाफ डुप्लेसिस के कप्तानी में खेलेगी। जिम्बाब्वे  खिलाफ ऐतिहासिक मैच के दौरान चौटिल होने कारण फाफ डु प्लेसिस खेल नहीं पाए उनकी जगह पर एबी डी विलियर्स ने टीम की कप्तानी की थी। अब फाफ डु प्लेसिस पूरी तरह से तंदुरस्त होने के कारण भारत के खिलाफ वही टीम की कप्तानी करेंगे। दक्षिण अफ्रीका के टीम में डेल स्टेन ने वापसी की हैं, क्वींटन दी कॉक को भी टीम में जगह मिली हैं। 


दक्षिण अफ्रीका टेस्ट टीम के खिलाड़ी -
फाफ डु प्लेसिस ( कप्तान ), हाशिम अमला, टेम्बा वेव, थ्यूनिस डी ब्रुइन, क्वींटन दी कॉक ( Wk ), एबी डी विलियर्स, डीन एल्गर, केशव महाजन, एडिन मार्क्रम,मोर्ने मोर्केल, ख्रिस मॉरिस, एंडील फेलिकेनो, वर्नान फिलैंडर, कगिसो रबाडा, डेल स्टेन। 

टेस्ट मैच  
पहला टेस्ट मैच- 5 से 9 जनवरी, केप टाउन 
दूसरा टेस्ट मैच - 13 से 17 जनवरी, सेंच्युरीअरन 
तीसरा टेस्ट मैच - 24 से 28 जनवरी, जोहान्सबर्ग  

No comments:

Post a Comment

Most popular post

जानिए कब और कहा होगा आईपीएल टीमों में खिलाड़ियों का रिटेंशन कार्यक्रम | IPL Player Retaintion 2018

क्रिकेट जगत के इतिहास में कई तरह की प्रतियोगिता खेली गयी, उन प्रतियोगिता को काफी लोकप्रियता भी मिली ।पर जितनी लोकप्रियता इंडियन प्रीमियम ल...