Tuesday, December 26, 2017

जानिए दक्षिण अफ्रीका दौरे के एकदिवसीय सीरीज 2018 के लिए भारतीय टिम के खिलाड़ी। India ODI squad for South Africa series 2018

भारत नए साल के शुरुवात मे दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जानेवाला हैं। इस दक्षिण अफ्रीका के दौरे मे भारत 3 टेस्ट मैच, 6 एकदिवसीय मैच, और 3 टी-20 मैच खेले जायेंगे। इस दक्षिण अफ्रीका का के दौरे के लिए बीसीसीआई ने अपनी एकदिवसीय 17 खिलाड़ियों की टीम चुनी हैं। इस भारतीय टीम के 17 खिलाड़ियोमे रविंद्रचन्द्र अश्विन और रविंद्र जडेजा को टीम मे जगह नहीं मिली।उनकी जगह पर फिर से युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव को जगह मिली। युवराज सिंह, और सुरेश रैना को भी जगह नहीं मिल पायी। सुरेश रैना और युवराज सिंह अपनी यो-यो टेस्ट पास की थी। फिर भी टीम इंडिया मे वापसी नहीं कर पाए।


विराट कोहली, केदार जाधव, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर ने भारतीय टीम मे वापसी कर ली। 1 फरवरी 2018 से 16 फरवरी 2018 के बीच मे एकदिवसीय सीरीज खेली जाएगी।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम :- विराट कोहली ( C ), रोहित शर्मा ( VC ), शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, केदार जाधव, मनिष पांडे, महेंद्र सिंग धोनी ( WK ), दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर, हार्दिक पांड्या। 
 इन खिलाड़ियोंको टीम मे जगह मिली :- विराट कोहली, केदार जाधव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी। 
यह खिलाडी टीम से बाहर हुए :- वॉशिंग्टन सुंदर, सिद्धार्थ कौल। 

No comments:

Post a Comment

Most popular post

जानिए कब और कहा होगा आईपीएल टीमों में खिलाड़ियों का रिटेंशन कार्यक्रम | IPL Player Retaintion 2018

क्रिकेट जगत के इतिहास में कई तरह की प्रतियोगिता खेली गयी, उन प्रतियोगिता को काफी लोकप्रियता भी मिली ।पर जितनी लोकप्रियता इंडियन प्रीमियम ल...