Wednesday, November 29, 2017

जानिए दुनिया के सबसे मुश्किल प्रतियोगिता के बारे मे यह प्रतियोगिता पार करना हर किसी के बस की बात नहीं हैं।

दुनिया मे अलग अलग प्रकार के बहुत खेल हैं। लोग बड़े ही चाव से हर खेल मे भाग लेते हैं। पर हर कोई आयरनमैन ट्रायथलॉन स्पर्धा यानि प्रतियोगिता मे हिस्सा नहीं लेता, क्योंकि आयरनमैन ट्रायथलॉन दुनिया के सबसे मुश्किल प्रतियोगिता मैसे एक हैं। इस प्रतियोगिता मे हिस्सा लेने के लिए प्रतियोगी यानि स्पर्धक बहुत ही तंदरुस्त और मुश्किलों का सामना करने वाला होना चाहिए। बहुत कम लोग इस प्रतियोगिता को पूरा करने मे कामयाब रहते हैं। जो लोग प्रतियोगिता पूरा करने मे सफल होते, उन्हें आयरनमैन के नाम से जाना जाता हैं।

विश्व ट्रायथलॉन कॉर्पोरेशन (डब्ल्यूटीसी) द्वारा आयोजित एक आयरनमैन ट्रायथलॉन एक लंबी दूरी की ट्रायथलॉन दौड़ में से एक है। जिसमें 2.4 मील (3.86 किमी) तैरना पड़ता हैं। और 112 मील (180.25 किमी) साइकिल की सवारी और मैराथन 26.22 है। मील (42.20 किमी) रनिंग। उस क्रम में और एक ब्रेक के बिना दौड़ गया यह दुनिया में सबसे कठिन एक दिवसीय खेल आयोजनों में से एक माना जाता है।
अधिकांश आयरनमैन पूरा करने के लिए 17 घंटे का सीमित समय है। दौड़ आम तौर पर 7:00 बजे सुबह से शुरू होती है; तैरना 2.4 मील (3.86 किमी) के लिए समय (2 घंटे 20 मिनट) हैं, मतलब 9:20 बजे तक पूरा करना अनिवार्य हैं। साइकिल की की सवारी पूरी करने का समय 5:30 बजे तक का है, और इसे (8 घंटे 10 मिनट) मे पूरा करना पड़ता हैं।और आखिर मे मैराथन पूरी करने का समय आधी रात तक हैं ,इसे (6 घंटे 30 मिनट) पूरा करना पड़ता हैं । जो भी प्रतिभागी जो इन समयों में ट्रायथलॉन को पूरा करता हैं उन्हें ,एक आयरनमन नामित किया जाता हैं।


आयरनमैन का निर्माण 1975 हुआ था। तब इस स्पर्धा की रणनीतियां समझायी गयी और आयरनमैन स्पर्धा की रुपरेखा लिखी गयी। एक स्थानीय धावक की मंजूरी के साथ, कोलिन्स ने कहा, "जो भी पहले खत्म होगा, हम उसे आयरन मैन कहते हैं। पंद्रह लोगों में से 18 फरवरी, 1978 को सुबह में शुरू हुई, बारह ने दौड़ शुरू की। गॉर्डन हॉलर, एक अमेरिकी नौसेना संचार विशेषज्ञ, 11 घंटे, 46 मिनट, 58 सेकंड के समय के साथ कोर्स पूरा करके आयरनमैन का खिताब हासिल करने वाला पहला व्यक्ति था।
1978 के बाद से आयरनमैन वर्ल्ड चैम्पियनशिप हवाई शहर में 1982 से एक अतिरिक्त दौड़ के साथ आयोजित की गई है। यह विश्व ट्रायथलॉन कॉर्पोरेशन द्वारा निर्मित और संगठित है। यह दुनिया भर में आयोजित आयरनमन ट्रायथलॉन योग्यता दौड प्रतियोगिता पर नजर रखे रहता हैं।


आयरन मैन स्पर्धा का रेकॉर्ड
पुरुष
स्पर्धा रेकॉर्ड स्पर्धक देश साल
आयरनमैन पूरी 08:01:40 पेट्रिक लेंज जर्मनी 2017
तैरना (3.862 Km ) 46:11 लार्स जोर्गेन्सन अमेरिका 1998
साइकिल (180.246 Km ) 04:12:54 कैमरून वुर्फ ऑस्ट्रिलिआ 2017
दौड़ना (42.195 km ) 2:39:45 पैट्रिक लैंग जर्मनी 2016

महिला
स्पर्धा रेकॉर्ड स्पर्धक देश साल
आयरनमैन पूरी 8:46:46 डेनिएला राइफ स्विज़रलैंड 2016
तैरना (3.862 Km ) 48:43 जोडी जैक्सन अमेरिका 1999
साइकिल (180.246 Km ) 4:44:19 करिन टुरिग स्विज़रलैंड 2011
दौड़ना (42.195 km ) 2:50:38 मिरिंडा कार्फ्रे ऑस्ट्रेलिया 2013 

आयरनमैन का किताब भारत के बहुत सारे लोंगो ने जिता हैं। लेकिन भारत के मिलिंद सोमन 51 साल के उम्र मे आयरन मैन का किताब जिता हैं।  


भारत के कृष्णा प्रकाश जो की इंडियन पोलिस सर्विस (आईपीएस ) हैं। उन्होंने भी हाल ही मे आयरनमैन जिता है।  भारतीय पोलिस सर्विस (आईपीएस ) से वह पहले ऐसे व्यक्ति हैं जिसने यह किताब जिता हैं। 


No comments:

Post a Comment

Most popular post

जानिए कब और कहा होगा आईपीएल टीमों में खिलाड़ियों का रिटेंशन कार्यक्रम | IPL Player Retaintion 2018

क्रिकेट जगत के इतिहास में कई तरह की प्रतियोगिता खेली गयी, उन प्रतियोगिता को काफी लोकप्रियता भी मिली ।पर जितनी लोकप्रियता इंडियन प्रीमियम ल...