Monday, November 27, 2017

जानिए सचिन तेंदुलकर अपना आखरी क्रिकेट मैच जिस मैदान पर खेले थे, उस मैदान के बारे मे।

भारत मे क्रिकेट सबसे लोकप्रिय खेल होने के कारण भारत मे क्रिकेट मैदानों की कोई कमी नहीं है। हर राज्य मैं लगभग एक क्रिकेट का मैदान हैं। सचिन तेंदुलकर ने अपने क्रिकेट कार्यकाल मे लगभग हर क्रिकेट मैदान पर क्रिकेट मैच खेल चुके हैं। हर मैदान पर नए नए विश्व विक्रम बना चुके है। इसी तरह सचिन तेंदुलकर की मुंबई बने हुए वानखेड़े स्टेडियम से बहुत सारी यादें जुडी हुई हैं। सचिन तेंदुलकर अपना आखरी क्रिकेट मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर ही खेले थे।


वानखेड़े स्टेडियम का निर्माण 1974 हुआ था। इस मैदान मैं लगभग 33,500 प्रेक्षक एक साथ मैच देख सकते हैं। इस मैदान का नुतनीकरण करने से पहले इस मैदान की प्रेक्षक क्षमता ४५,000 थीं। वानखेड़े स्टेडियम में कई हाई-प्रोफाइल क्रिकेट मैचों की मेजबानी हो चुकी हैं। सबसे महत्वपूर्ण 2011 क्रिकेट विश्व कप फाइनल में, जिसमें भारत ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराया था। और सचिन तेंदुलकर ने अपना आख़री क्रिकेट मैच 16 नवम्बर 2013 को अपना आख़री मैच यहीं पर ही वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेला था।


इस मैदान पर 1996 और 2011 के विश्व कप के कई मैच खेले जा चुके हैं। यही पर ही प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैं रवि शास्त्री ने एक ही ओवर मैं छह सिक्स लगाए थे। अभी तक इस मैदान पर 25 कसौटी मैच , 21 एकदिवसीय मैच, 5 टी ट्वेंटी मैचेस खेले जा चुके हैं। वानखेड़े स्टेडियम का निर्माण 1974 मैं होने के बाद पहला इंटरनेशनल कसौटी मैच 23 जनवरी 1975 को खेला गया था।


वानखेड़े स्टेडियम रणजी मैं मुंबई क्रिकेट टीम का घरेलु मैदान है। और वानखेड़े स्टेडियम इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस टीम का घर मैदान है। वानखेड़े स्टेडियम मैं कई स्टैंडो को भूतपूर्व क्रिकेटरोके नाम दिए गए हैं। 
  • सुनील गावस्कर स्टैंड
  • उत्तर स्टैंड
  • विजय व्यापारी स्टैंड
  • सचिन तेंदुलकर स्टैंड 
  • एमसीए खड़े हो जाओ
  • विठ्ठल दिवेचा स्टैंड
  • गरवारे स्टैंड
  • ग्रैंड स्टैंड

No comments:

Post a Comment

Most popular post

जानिए कब और कहा होगा आईपीएल टीमों में खिलाड़ियों का रिटेंशन कार्यक्रम | IPL Player Retaintion 2018

क्रिकेट जगत के इतिहास में कई तरह की प्रतियोगिता खेली गयी, उन प्रतियोगिता को काफी लोकप्रियता भी मिली ।पर जितनी लोकप्रियता इंडियन प्रीमियम ल...